रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज शाम 4 बजे झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जमीन घोटाला मामले में जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय उनकी याचिका पर सुनवाई करेंगे. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में उनका मामला सूचीबद्ध है. कॉज लिस्ट में उनका केस 51 नंबर पर सूचीबद्ध है. हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के बड़गाईं अंचल में 8.86 एकड़ जमीन से जुड़े मनी लाउंड्ग मामले में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद 28 मई को हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया और जमानत की अपील की.
31 जनवरी को हेमंत सोरेन हुए थे गिरफ्तार
रांची के बड़गाईं अंचल में कथित लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को ईडी ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले उनसे लंबी पूछताछ हुई थी. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के पहले उनके दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.