रांचीः सुप्रीम कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन की रिट याचिका पर सुनवाई अब 18 सितंबर को होगी. हालांकि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी के कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था. लेकिन सीएम हेमंत सोरेन की ओर से बहस करने वाले वरीय अधिवक्ता मुकुल रोहतगी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए टालने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को रखी है. इससे पहले गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में तंज कसा है कि ‘आज तो वकील ही बीमार हो गया है, लगता है बेंच परेशान कर रहा है, बेंच न बदलेगा, विपक्ष भी मुस्तैद है,अगला डेट जल्द’.
बताते चलें कि, ईडी ने रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को तीन बार समन जारी कर चुका है. सीएम ने ईडी की कार्रवाई को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है. यहां यह भी बता दें कि पिछले दिनों जमीन घोटाला मामले में झारखंड में ईडी ने बड़ी कार्रवाइयां की हैं. इन कार्रवाइयों में,खासकर रांची की आर्मी जमीन फर्जीवाड़े में निलंबित आइएएस छवि रंजन, व्यवसायी विष्णु अग्रवाल सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसी मामले में ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरन को समन जारी किया था.