रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक के मामले में आज मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. याचिकाकर्ता प्रकाश कुमार और अन्य ने याचिका दाखिल कर परीक्षा रद्द करने की मांग की है और इस मामले की सीबीआई जांच कराने की अपील की है.
परीक्षा रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग
याचिकाकर्ता प्रकाश कुमार ने अपनी याचिका में कहा है कि झारखंड सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक हुआ है, इसलिए इसे रद्द किया जाए और इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से कराई जाए. आज झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस एमएस रामाचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में इस याचिका पर सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें जयराम महतो बोले – जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा जेल भरो आंदोलन
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जारी
जहां एक ओर हाईकोर्ट में पेपर लीक मामले की सुनवाई हो रही है, वहीं दूसरी ओर सोमवार से परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी शुरू हो चुका है. इस बीच, कई छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.