रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका सुनने से इनकार करते हुए पहले हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी.
बता दें कि बीते 29 जनवरी को ED ने दिल्ली स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के हेमंत सोरेन के आवास पर छापेमारी की थी. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने ED को 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दिया था. साथ ही हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में एक साथ याचिका भी दायर की थी.
याचिका में ED द्वारा जारी किये गये समन को नियम विरुद्ध करार देने और पीड़क कार्रवाई करने पर रोक लगाने की मांग की गयी थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दो फरवरी को सुनवाई की तिथि तय करने की वजह से हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई के लिए पांच फरवरी की तिथि निर्धारित की थी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और हाईकोर्ट में जाने का निर्देश दिया था.