नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई करने जा रहा है. नीट पेपर लीक से जुड़ी याचिकाएं आइटम नंबर 40 से 45 के बीच लिस्ट की गई थीं. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि नीट पर सुनवाई अगले गुरुवार तक के लिए टाल दी गई है. अब इससे जुड़ी याचिकाओं पर 18 जुलाई को सुनवाई होगी. नीट पेपर लीक समेत दोबारा परीक्षा कराने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को ही सुनवाई हुई. बता दें कि एनटीए का कहना है कि नीट पेपर में गड़बड़ी के 153 मामले सामने आए हैं. कमेटी की सिफारिश के आधार पर 81 अभ्यर्थियों के रिजल्ट रोके गए हैं. 54 अभ्यर्थियों को तीन वर्षों के लिए परीक्षा में बैठने से अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

Share.
Exit mobile version