रांची: सीएम सोरेन के करीबियों से जुड़ी शेल कंपनी के मामले पर दायर जनहित याचिकाओं पर झारखंड हाई कोर्ट में आज को सुनवाई होगी। वहीं इस मामले में आईए दाखिल कर सोरेन की तरफ से और समय मांगा गया है।
अपने आवेदन में सोरेन की तरफ से कहा गया है कि हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की गयी है इसलिए उसका आदेश आने तक फिलहाल सुनवाई तीन हफ्ते तक स्थगित कर दी जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को याचिका के मेंटेवलटी पर सुनवाई करने का निर्देश दिया था। उसके बाद हेमंत सोरेन से संबंधित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।
3 जून को अदालत ने उस याचिका को सुनवाई योग्य मानते हुए उसकी विस्तृत सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की। पिछली सुनाई के दौरान सरकार की ओर से उनके वकील कपिल सिब्बल के कोरोना से संक्रमित होने की दलील देकर सुनवाई टालने का आग्रह किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने सुनाई की तिथि 23 जून निर्धारित की थी।