Joharlive Team

रांची। देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रसिद्ध श्रावणी मेला में पूजा को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।

मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने याचिकाकर्ता को बिहार सरकार को भी मामले में प्रतिवादी बनाने को कहा है। साथ ही देवघर डीसी जो मंदिर न्यास बोर्ड के अध्यक्ष होते हैं, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है। डीसी को कहा गया है कि वे राज्य सरकार से इस मामले में दिशा निर्देश लेकर जवाब शपथ पत्र के माध्यम से फाइल करें. मामले की अगली सुनवाई 30 जून को होगी।

बता दें कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पहले राज्य सरकार से पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वो बाबाधाम में पूजा करने की इजाजत दें। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर सरकार मंजूरी नहीं देती है तो, वो कोर्ट जाएंगे। अपने कहे अनुसार उन्होंने हाई कोर्ट में बाबाधाम में पूजा शुरू करने को लेकर जनहित याचिक दायर की है. इसी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

Share.
Exit mobile version