रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले की सुनवाई जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हुई.
बता दें कि पीएमएलए कोर्ट से अनुमति याचिका खारिज किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट का रूख किया था. जिस पर 23 फरवरी को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को जवाब देने को कहा था. प्रवर्तन निदेशालय ने जवाब के लिए समय देने का आग्रह किया था, जिसे अदालत में स्वीकार कर लिया था और अगली सुनवाई 26 फरवरी को निर्धारित की. इसी के तहत आज सुनवाई होनी है.
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी याचिका में 23 फरवरी को होने वाले झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट में दी गई अर्जी में बताया गया था कि 23 फरवरी को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसकी कार्यवाही राज्य और उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए कार्यवाही में उनका भाग लेना आवश्यक है.
बताते चलें कि इसके पहले हेमंत सोरेन को 5 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति कोर्ट ने दी थी. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लिया था.
इसे भी पढ़ें: बजट सत्र में शामिल होने की हेमंत सोरेन की याचिका पर HC में सुनवाई आज, PMLA कोर्ट ने की थी खारिज
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
This website uses cookies.