रांची: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी निलंबित इंजीनियर बीरेंद्र राम के सहयोगी मुकेश मित्तल की याचिका पर ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की ओर से बहस पुरी कर ली गई है. मुकेश मित्तल ने ED कोर्ट में 205 की पीटीशन दायर की है. यह पीटीशन सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग के लिए दायर की जाती है.

मुकेश मित्तल पर आरोप है कि वह वीरेंद्र राम के कालेधन को विभिन्न खातों से सफेद बनाकर वीरेंद्र राम के पारिवारिक सदस्यों के खाते में जमा करवाता था. इसके लिए मुकेश मित्तल अपने कर्मचारियों और रिश्तेदारों के बैंक खातों का इस्तेमाल करता था. वहीं वीरेंद्र राम पर टेंडर घोटाला के जरिये अवैध कमाई करने और उसे अलग-अलग जगह निवेश कर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें: कोयलांचल के पुटकी बस्ती में बना गोफ, लोगों में दहशत

 

Share.
Exit mobile version