नई दिल्ली : चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई टल गई. अब सुनवाई किसी और दिन होगी. हालांकि, कोर्ट ने तारीख तय नहीं की है. इधर, लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी. उन्होंने कहा कि क्योंकि याचिकाएं 14-15 महीने देरी से दायर की गई हैं, जबकि लालू यादव पहले ही रिहा हो चुके हैं. ऐसे में उन्होंने लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने की सीबीआई की याचिका का विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट से इसे खारिज करने की अपील भी की.
दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने के आधार पर लालू यादव को जमानत दे दी थी और सजा भी सस्पेंड कर दिया था. सीबीआई ने हाईकोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. वहीं, दुमका कोषागार मामले में भी लालू को सजा की आधी अवधि पूरी होने पर जमानत मिल गई थी. मामले में सीबीआई चाहती है कि लालू प्रसाद की जमानत रद्द हो. क्योंकि चारा घोटाले से जुड़े 5 मामले हैं, इन सभी में वे दोषी करार हो चुके हैं.
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.