रांची : स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी पर लाने को लेकर विभाग ने रफ्तार पकड़ी है. एक के बाद एक नए भवनों के निर्माण किए जा रहे हैं. जिसमें केंद्र से मिली राशि का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि यहां के लोगों को इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत न पड़े. इसी कड़ी में इसीआरपी-2 योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 से आवंटित राशि से देवघर के बसबरिया और चितलोदया में स्वास्थ्य उप केंद्र का नया भवन बनाने की मंजूरी दी गई है. जिसमें 1.11 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं केंद्र के लिए जरूरी सामानों की भी खरीदारी की जाएगी. वहीं हर तरह की बीमारी का इलाज इन्हीं केंद्रों पर किया जा सकेगा. जिसका लाभ इस इलाके के मरीजों को मिलेगा.
विभाग ने पहले देवघर के सदर प्रखंड के बसबरिया, चांदडीह-2 और चितलोदया में स्वास्थ्य उप केंद्र के भवन निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी थी. लेकिन बाद में पता चला कि चांदडीह-2 में पहले से ही स्वास्थ्य उप केंद्र का भवन पहले से ही बना हुआ है. इसलिए बाद में चांदडीह-2 को छोड़कर अन्य उप केंद्रों के लिए राशि आवंटित की गई. जबकि पहले तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र को ध्यान में रखते हुए राशि का आवंटन किया जाना था.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.