रांची : स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी पर लाने को लेकर विभाग ने रफ्तार पकड़ी है. एक के बाद एक नए भवनों के निर्माण किए जा रहे हैं. जिसमें केंद्र से मिली राशि का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि यहां के लोगों को इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत न पड़े. इसी कड़ी में इसीआरपी-2 योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 से आवंटित राशि से देवघर के बसबरिया और चितलोदया में स्वास्थ्य उप केंद्र का नया भवन बनाने की मंजूरी दी गई है. जिसमें 1.11 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं केंद्र के लिए जरूरी सामानों की भी खरीदारी की जाएगी. वहीं हर तरह की बीमारी का इलाज इन्हीं केंद्रों पर किया जा सकेगा. जिसका लाभ इस इलाके के मरीजों को मिलेगा.
पहले तीन स्वास्थ्य उप केंद्रों की मिली थी मंजूरी
विभाग ने पहले देवघर के सदर प्रखंड के बसबरिया, चांदडीह-2 और चितलोदया में स्वास्थ्य उप केंद्र के भवन निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी थी. लेकिन बाद में पता चला कि चांदडीह-2 में पहले से ही स्वास्थ्य उप केंद्र का भवन पहले से ही बना हुआ है. इसलिए बाद में चांदडीह-2 को छोड़कर अन्य उप केंद्रों के लिए राशि आवंटित की गई. जबकि पहले तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र को ध्यान में रखते हुए राशि का आवंटन किया जाना था.