रांची : राजधानी रांची के प्रमुख सरकारी अस्पताल, रिम्स, की हालात चिंताजनक पाई गई हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की दुर्दशा पर नाराजगी जताई. मंत्री ने अस्पताल में कई बंद कमरे और खराब पड़ी मशीनों को देखा, साथ ही फर्श टूटे हुए पाए गए और मरीजों के लिए पर्याप्त बेड की कमी भी स्पष्ट हुई.
मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए इन बंद कमरों को फिर से खोलने और खराब उपकरणों का उपयोग शुरू करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिम्स में सुधार के लिए कई कदम उठाने के आदेश दिए हैं. इनमें पुराने उपकरणों का बदलना, इमरजेंसी में बेड की संख्या बढ़ाना और सेंट्रल लैब को जल्द शुरू करना शामिल है.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय सिंह ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी में वर्तमान में केवल 40 बेड उपलब्ध हैं, जिन्हें अगले दो महीनों में बढ़ाकर 80 किया जाएगा. रिम्स के निदेशक ने अस्पताल में बेड की कमी स्वीकार की और मंत्री के निर्देशों के अनुसार सुधार के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया.
Also Read : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को मिली नई तिथियां, जानें कब होगा मुजफ्फरपुर का कार्यक्रम