धनबाद : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने धनबाद में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर किसी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत होती है तो अस्पताल को बिना बिल वसूले शव परिजनों को सौंपना होगा. यदि कोई निजी अस्पताल ऐसा नहीं करता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए हर जिले के डीसी और एसपी को पत्र भेजकर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे.
दिल्ली के अस्पतालों से भी बेहतर होंगी झारखंड के हॉस्पिटल में सुविधाएं
डॉ. अंसारी ने यह भी कहा कि निजी अस्पताल अब स्वास्थ्य सेवाओं की जगह व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं. इसे किसी भी कीमत पर रोका जाएगा. साथ ही उन्होंने फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही. मंत्री के अनुसार, सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं में सुधार किया जाएगा ताकि वे दिल्ली जैसे महानगरों के अस्पतालों से भी बेहतर हो सकें.
Also Read: अवैध बालू उठाव के खिलाफ रांची उपायुक्त सख्त, नामकुम-अनगड़ा में दर्जन भर वाहन जब्त