Joharlive Team

  • आमलोगों को हो सरकारी अस्पताल पर भरोसा इसलिए करवा रहा हूँ ऑपरेशन: बन्ना

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा दिखाई हैं और अपने हर्निया के ऑपरेशन के लिए रिम्स में एडमिट हुए हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री खुद जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए लगे हुए हैं।आज जब वीआइपी कल्चर में आमतौर पर किसी बड़े प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जाता हैं ऐसे में उन्होंने सरकार की व्यवस्था पर विश्वास जताते हुए खुद अपने हर्निया का इलाज सरकारी अस्पताल रिम्स में करा कर एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सरकारी व्यवस्था पर विश्वास जताते हुए आज मैं एडमिट हुआ हूँ, कल मेरा हर्निया का ऑपरेशन होना है।मुझे रिम्स के चिकित्सकों पर पूरा यकीन हैं और ये यकीन आम लोगों को भी हो इसलिए मैंने एक कदम उठाया है।

रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं एडमिट, कल सुबह 9 बजे होगा ऑपरेशन

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आज पूरा टेस्ट किया गया है, रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं, चिकित्सकों ने कल सुबह 9 बजे ऑपरेशन का समय तय किया है। फिलहाल वे रिम्स के पेइंग वार्ड में रूम नम्बर 18A में भर्ती है।

कार्यकर्ताओं और आमलोगों से अनुरोध अस्पताल न आये

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं और आम लोगों से अनुरोध किया है कि चूंकि लॉक डाउन का समय हैं, सोशल डिस्टेंसी का पालन करना है इसलिए कोई भी कार्यकर्ता उनसे मिलने अस्पताल न आये।वे स्वास्थ्य लाभ लेकर स्वयं कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

Share.
Exit mobile version