रांची। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। आने वाले दिनों में और बेहतर होगा। अभी हाल ही में मैं गुजरात में आयोजित स्वास्थ्य चिंतन शिविर में शामिल हुए। वहां कई बातें हुई हैं। बन्ना गुप्ता मंगलवार को क्यूरोस्टा हॉस्पिटल के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि रिम्स में स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से काफी बेहतर हुई है। लगातार स्वास्थ्य की दशा और दिशा में बदलाव हो रहा है। हमारे यहां 15 आरटीपीसीआर मशीन लग गया है। यहां पीएसए प्लांट नहीं था। वह भी लगाया गया। आज बेड की संख्या बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखकर इस बार स्वास्थ्य का बजट बनाया गया है। इस अवसर पर क्यूरेस्टा हॉस्पिटल के चेयरमैन अविनाश कुमार, बीके पाण्डेय आदि मौजूद थे।