रांची। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को प्रधानमंत्री की बैठक के बाद कहा कि बैठक पूर्णतः राजनीतिक थी, जिसमें कोरोना पर कम और अन्य मुद्दों पर अधिक बात हुई।
पत्रकारों से बातचीत में गुप्ता ने कहा कि मीटिंग में स्वास्थ्य पर कम पेट्रोल-डीजल के दामों पर ज्यादा चर्चा हुई। देश में लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। उसी के चलते इस मीटिंग में सबसे ज्यादा इसी मुद्दे पर बात हुई।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के जिन भी बिंदुओं पर प्रधानमंत्री ने ध्यान आकृष्ट कराया है, उनका अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए। इससे सारी परेशानी हल हो जाएगी। पेट्रोल डीजल के दामों में जितना इजाफा हो रहा है, उससे लोगों को राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि देश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत की।