धनबाद : शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद पहुंचे. आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनी और जल्द ही निष्पादन करने का आश्वासन दिया. इसमें मुख्य रूप से जन सुनवाई में बाजार समिति की समस्या, BBMKU में इंटर में नामांकन, झामडा के आश्रित को नियुक्ति, रानी बांध सड़क के पास हो रहे जल जमाव, गोविंदपुर अंचल कार्यालय में फर्जीवाड़ा चिकित्सीय व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा गया. वहीं मंत्री बना गुप्ता ने सभी की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित निष्पादन का उपायुक्त के नाम पत्र लिख जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए.
मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं को सुना गया है और त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश भी दिए गए, रानी बांध के पास हो रहे जल जमाव से भी बहुत जल्द लोगों को निजात मिलेगी. इस संबंध में निगम को भी निर्देशित किया गया हैं. कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस जिस तरह से कार्रवाई कर रही है, आगे भी अपराधियों पर शिकंजा इसी प्रकार से कसा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को रावण बताने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने निकाला मार्च