JoharLive Team

रांची: सदर अस्पताल में गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने थैलेसीमिया एनीमिया और हीमोफीलिया से ग्रसित बच्चों के इलाज के लिए 32 बेड का डे केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया। सदर अस्पताल में अब तक 16 बेड की व्यवस्था मरीजों के लिए हुआ करती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 32 बेड की व्यवस्था कर दी गई है।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से थैलेसीमिया एनीमिया और हिमोफीलिया के मरीजों को इससे लाभ मिलेगा। इसके साथ ही साथ ऐसे मरीजों को जिन्हें खून की कमी के लिए जूझना पड़ता है उसको लेकर जागरूकता अभियान चलाई जाएगी। कई ऐसे संस्थाएं हैं जो ब्लड डोनेट करती है, उन्हें प्रेरित कर खून की कमी से हो रही परेशानियों को कम किया जाएगा।
अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमोफीलिया एनीमिया और थैलेसीमिया के मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए सदर अस्पताल में डे केयर सेंटर में बेड की बढ़ोतरी की गई है ताकि सदर अस्पताल में आ रहे मरीजों का इलाज सुनिश्चित हो सके। क्योंकि आए दिन ऐसे मरीजों को बेड की कमी के कारण रिम्स भेजना पड़ रहा था, लेकिन अब सदर अस्पताल मरीजों का इलाज सुनिश्चित हो पाएगा। बता दें कि सदर अस्पताल में बच्चों के लिए डे केयर सेंटर में बेड की बढ़ोतरी के लिए आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा सीएसआर के माध्यम से मदद की गई है।

Share.
Exit mobile version