Joharlive Team
रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुये कहा कि नियम कानून को ताक पर रखकर भाजपा केवल अपने स्वार्थ के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी कल तक संस्कृति और संस्कार की बड़ी-बड़ी बातें करती थीं, उसका यह रूप शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन देखने को मिला। बाबूलाल भाजपा में शामिल होने से पहले कुतुबमीनार से कूदने की बातें करते थे। उनके सुर भी अब बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उनके लिए कुतुबमीनार का साइज 4 फीट का हो गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो बीजेपी विधायक दल और नेता प्रतिपक्ष से जुड़े मामलों में नियम का पालन करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत बिल्कुल साफ है, लेकिन विपक्ष कि नीयत साफ नहीं लगती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सदन चलाने से भागने का आरोप सरकार पर हमेशा लगता रहा है, लेकिन मौजूदा सत्ता पक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सदन चलाने के मूड में हैं। उन्होंने कहा कि वह सदन का बेशकीमती समय उपयोग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी नियम संगत कार्रवाई है वह विधानसभा के अध्यक्ष का विशेषाधिकार है।