झारखंड

बढ़ती जनसंख्या पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जताई चिंता, जानें क्या कहा

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बढ़ती जनसंख्या को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और इसे वैश्विक चिंता का विषय बताया. बुधवार को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अशिक्षा, जागरूकता का अभाव और बेटों की चाह जनसंख्या वृद्धि के प्रमुख कारण हैं. उन्होंने समाज से दहेज प्रथा के उन्मूलन पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रथा बेटा पाने की इच्छा को प्रबल करती है. उन्होंने समाज में महिलाओं की भूमिका को सराहा और कहा कि बेटियां भी देश को गौरवान्वित कर रही हैं. इसलिए, हर पुरुष की जिम्मेदारी बनती है कि वह महिलाओं का सम्मान करे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए समान अवसर प्रदान करे.

जनसंख्या से बढ़ रहा दबाव

बन्ना गुप्ता ने अपनी कविता “मानव-मानव से प्यार करे” का भी पाठ किया. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही हैं, लेकिन दबाव लगातार बढ़ रहा है. संसाधनों की पहुंच और पारिस्थितिकी संतुलन के लिए जनसंख्या नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सहियाओं की सराहना की और उनकी प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया.

जागरूकता रथ को किया रवाना

स्वास्थ्य मंत्री, अभियान निदेशक अबु इमरान और अन्य अधिकारियों ने मिशन परिवार विकास अभियान के जागरूकता रथ “सारथी ऑन व्हील” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर राज्य भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों, चिकित्सकों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. अभियान निदेशक अबु इमरान ने कहा कि परिवार नियोजन के लिए जन जागरूकता और शिक्षा दोनों ही आवश्यक हैं. उन्होंने बताया कि मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत 11,083 पुरुष नसबंदी और 6,41,631 महिला बंध्याकरण किए गए हैं. इसके अलावा, 7,08,245 महिलाओं को अंतरा का लाभ मिला है.

झारखंड की जनसंख्या वृद्धि में सुधार

परिवार नियोजन कोषांग की स्टेट नोडल पदाधिकारी डॉ. पुष्पा ने बताया कि झारखंड की कुल प्रजनन दर 3.3 से घटकर 2.3 हो गया है. राज्य के निवासी जनसंख्या वृद्धि के प्रति सचेत हैं और नए परिवार नियोजन विकल्पों के कारण उपलब्धियों में वृद्धि हुई है. समारोह में झारखंड ऐड्स कन्ट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक पवन कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रशासी पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण किशोर और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए.

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

5 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

6 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

8 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

8 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

8 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

8 hours ago

This website uses cookies.