Joharlive Team
रांची : भाजपा की प्रदेश मंत्री नूतन तिवारी ने कहा है कि पिछले 5 वर्षों में संथाल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है। इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा सरकार को जाता है। राज्य गठन के बाद से ही गैर भाजपाई सरकारों ने संथाल क्षेत्रों को उपेक्षित छोड़ रखा था। पर अब हालात बदले हैं. ना सिर्फ जिला मुख्यालय के अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई गई हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को भी सुदृढ़ किया गया है। क्षेत्र में सड़कों की स्थिति सुधारने की वजह से लोगों को अस्पताल पहुंचने में आसानी हो रही है। नूतन तिवारी ने कहा कि देवघर में एम्स का निर्माण एक बड़ी उपलब्धि है। इसकी वजह से राज्य भर के मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज में सहूलियत हो रही है। देवघर में आयुष्मान भारत के तहत 47226 गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं। इस योजना से 25 अस्पतालों को जोड़ा गया है। देवघर में ही जननी सुरक्षा योजना के तहत 148757 लोग लाभान्वित हुए हैं। जबकि छह लाख लोगों को टीकाकरण का लाभ मिला है। बोकारो में 5 एंबुलेंस प्रदान किए गए हैं इससे क्षेत्र के 3175 मरीजों को लाभ मिल रहा है। संथाल क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी एंबुलेंस प्रदान किए गए हैं। बोकारो में ही आयुष्मान भारत के तहत 252391 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया है। बाघमारा जैसे क्षेत्र में आयुष्मान भारत के तहत 79921 लोग लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा दुमका में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में जनजातीय क्षेत्रों में अतिरिक्त 5 सीएचसी बनाने की बात कही गई है। साथ ही सभी जिला अस्पतालों में एक ट्रामा सेंटर बनाने की बात कहीं गई है। नूतन तिवारी ने कहा की सरकार ने संथाल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं पर काफी ध्यान दिया है और यह आगे भी प्राथमिकता में रहेगी।
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
This website uses cookies.