Joharlive Team
- झाविमो से सदर हजारीबाग प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने किया बेला मुंडवार, सिंघानी ,सीतागढ़ ,जुलजुल, दुग्धा, और दर्जनों इलाकों का दौरा कहा लंबे चौड़े वादे नहीं काम करूंगा
- लूटने ठगने वालों को उखाड़ फेंकना है, बनानी है जनता के लिए मजबूत सरकार- मुन्ना सिंह
हजारीबाग । सदर विधानसभा झाविमो प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने क्षेत्र के दर्जनों इलाकों का दौरा किया घर-घर जाकर अपने लिए समर्थन मांगा और कहा कि मैं आप सबके बीच लंबे चौड़े वादे करने नहीं बल्कि काम करने आया हूं। हमेशा यथासंभव आप लोगों के लिए ही खड़ा रहा हूं और आगे भी अपनी पूरी शक्ति के साथ रहूंगा किंतु सबकी कुछ सीमाएं हैं जो मैं चाह कर भी आपके लिए नहीं कर पा रहा हूं अगर आप सब का प्यार इसी तरह मिलता रहा और मैं जीत जाता हूं तो हजारीबाग को सुंदर और विकसित तथा अग्रिम देश के अग्रिम जिला में बनाने का पूरा प्रयास करूंगा हमारी प्राथमिकता होगा कि लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाया जाए समाज के आखिरी वक्त वर्ग तक शिक्षा की पहुंच हो सब को एक समान उत्तम क्वालिटी स्वास्थ्य लाभ मिले शहर में जो गंदगी का अंबार है वह खत्म हो ट्रैफिक व्यवस्था को के लिए सही दिशा में काम किया जाए निजी और सरकारी संस्थानों में स्थानीय लोगों को स्थान मिले और हर सुख दुख की घड़ी में वे लोगों के साथ खड़े रहे।
साथी मुन्ना सिंह ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को ढकने का काम किया है राज्य बने हुए 19 साल हो गए हैं जिसमें 14 से अधिक साल भाजपा का शासन रहा है यहां के खनिजों को लूट कर बाहर भेजा जा रहा है भाजपा के नेता कई गुना अमीर हो गए हैं स्थानीय लघु उद्योगों को बंद करवा कर अपने परिवार के लोगों को प्रमोट किया जा रहा है स्थानीय और राज्य राज्य सरकार ने झारखंड को से लूटने का काम किया है और व्यवसायिक हम बना कर रखा हुआ है लोगों को सही शिक्षा नहीं मिल रही है ईश्वर तुल्य शिक्षकों को पीटा जा रहा है आंगनबाड़ी बहनों माताओं पर लाठीचार्ज किया गया है बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जीडीपी बद से बदतर हो गई है महंगाई आसमान छू रही है रघुवर सरकार की इन 5 वर्षों में अपनी एक भी उपलब्धि नहीं रही है करोड़ों के बने प्रोजेक्ट भी कुछ दिन में ही अपना दम तोड़ रहे हैं भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है इसीलिए लोगों से अपील करता हूं कि इस बार ईमानदार लोगों को ही चुने जो दिन रात आपके लिए काम करेंगे और झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाए क्योंकि वही झारखंड का समुचित विकास कर सकते हैं और उन्होंने अपने 28 महीनों के लघु कार्यकाल में जो कुछ भी किया हैउतना काम 19 सालों तक भी नहीं हो पाया है। श्री मुन्ना सिंह के साथ द्वारिका नाथ तिवारी कयूम अंसारी कादिर अंसारी जार अंसारी जैनुल हक विकास यादव जीतू यादव चुन्नू परमेश्वर यादव जी व नारायण राम सुरेश यादव मनोज पासवान प्रकाश वर्मा संजय सिंह सुजीत सिंह रंजीत यादव तिलेश्वर यादव गोविंद गोप वासुदेव यादव दिलीप यादव प्रदीप यादव महादेव राम बंधन उरांव जितेंद्र वर्मा रूपलाल राम जगदीश राम अशोक महतो इत्यादि मौजूद थे।