Joharlive Team
- एनडीआरएफ की टीम द्वारा क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण
देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय के निदेशानुसार बुधवार को एनडीआरएफ निरीक्षक श्री ओपी गोस्वामी के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम द्वारा सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डाॅ0 विजय कुमार व सदर अस्पताल के चिकित्सकों की उपस्थिति में स्वास्थ्य सुरक्षा व कोरोना के रोकथाम को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ हीं वर्तमान में उपलब्ध सुविाधाओं के अलावा आगे और क्या-क्या चीजों की आवश्यकता होगी इसको लेकर विभिन्न बिन्दुओं आगे कार्य करने की रणनीति तय की गयी।
इसके अलावे जसीडीह स्थित नरेंद्र देव भवन में कोरेन्टाईन वार्ड का अवलोकन कर वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ हीं कोरोना वायरस से बचाव हेतु संदिग्ध/संक्रमित व्यक्तियों के लिए उपचार, जांच, बेड, रख-रखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित स्वच्छता व्यवस्था आदि की पूरी जानकारी ली गयी एवं आगे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान एनडीआरएफ निरीक्षक ओपी गोस्वामी द्वारा जानकारी दी गयी कि उपायुक्त नैंन्सी सहाय के निदेशानुसार आइसोलेशन वार्ड व कोरेन्टाईन वार्ड का निरीक्षण किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के पश्चात मरीजों को यहां बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। मरीजों को मिलने वाले जो भी मुख्य जरूरतों थी सभी को हाईलाईट किया गया है। जल्द हीं इन सभी कार्याें को पूरा कर लिया जायेगा, ताकि आवश्यकता होने पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने आगे कहा कि एनडीआरएफ की टीम किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारी अभी से हीं कर रही है, ताकि जरूरत पड़ने पर अविलम्ब आइसोलेशन सेंटर और वार्ड की संख्या बढ़ायी जा सके।