Joharlive Team

रांची: कोरोना की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर दिशा-निर्देश जारी किया गया है। राज्य के सभी डीसी को पत्र लिखते हुए कहा है कि पंडालों के आसपास खाद आपूर्ति लगाने वाले ठेले खोमचे की जांच की जाए। इसके साथ ही किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो वैसे लोगों का तुरंत कोरोना जांच कराया जाए ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
वहीं, एनएचएम के अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पंडालें बनी हैं उसमें कोरोना से बचाव के लिए प्रसार-प्रचार किया जाए और सिमित लोगों को ही पंडालों में घुसने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा हर उस गतिविधि पर रोक लगाने का निर्देश दिया है, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा हो। लोगों को पंडालों में घूमने के लिए मास्क, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का ख्याल रखवाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Share.
Exit mobile version