रांची: राजधानी रांची समेत राज्यभर में दुर्गोत्सव शुरू हो चुका है. इस बीच लोग हर्षोल्लास के साथ त्योहार मना रहे है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. वहीं दुर्गा पूजा के अलावा आगामी त्योहारों को लेकर सभी हॉस्पिटलों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. जिससे कि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि त्योहार सभी के लिए है. इसलिए ध्यान रखें कि आपकी वजह से किसी का घर न जले या फिर नुकसान न हो. शांति से त्योहार मनाएं.

हर स्थिति से निपट लेंगे

उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर हर स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार है. डायरिया को लेकर सूचना मिली थी. इसको लेकर विभाग ने तत्काल कदम उठाए है. प्रभावित इलाकों में ओआरएस और दवाएं बांटी गई है. लोगों को भी एहतियात बरतने को कहा गया है. डेंगू-चिकनगुनिया को लेकर भी लोग अपने से ध्यान रखे. गंदगी और जल जमाव जैसी समस्या न हो इसका भी ध्यान रखना होगा. हॉस्पिटलों में इससे निपटने की तैयारी रखी गई है. चूंकि लगातार नए मरीज सामने आ रहे है.

 

 

 

 

 

Share.
Exit mobile version