निरसा (धनबाद) : राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर शनिवार की सुबह निरसा स्थित ब्रम्हाकुमारी के ज्ञान विज्ञान भवन परिसर में क्षेत्र की प्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट डॉ अवंतिका के नेतृत्व में बहुत ही भव्य तरीके से राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें निरसा क्षेत्र के तमाम प्रसिद्ध चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें क्षेत्र के तमाम बड़े चिकित्सकों ने शिविर में पहुंचे मरीजों का मुफ्त इलाज किया। केंद्र की संचालिका ने बताया कि आज राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस है। इस उपलक्ष्य पर वैसे चिकित्सक जो कि अपने योग्यता के आधार पर समाज सेवा कर रहे हैं अपना योगदान दे रहे हैं वैसे तमाम चिकित्सक आज इस केंद्र पर उपस्थित होकर सभी ने एक साथ अपना योगदान दिया और मरीजों का मुफ्त में इलाज किया। जिसमें मुख्य रूप से शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, आंख, कान, नाक, दांत संबंधित तमाम चिकित्सक उपलब्ध रहे। इस कार्यक्रम और शिविर का मूल उद्देश्य यह है कि हर इंसान को शारीरिक शांति के साथ-साथ मानसिक शांति भी प्रदान की जाए।