बोकारो : बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट अधिवक्ता भवन में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बालूडीह छापरगड़ा के द्वारा अधिवक्ता संघ के देख रेख में लगाया गया. जिसमें कुल 72 अधिवक्ताओं ने अपना स्वास्थ का जाँच करवाया. इस दौरान अधिवक्ता संघ के माहासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि अधिवक्ताओं के कार्य कलाप और कार्य की जिम्मेदारी को लेकर मानसिक तनाव को देखते हुए.
इस शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है. वही केंद्र प्रभारी नीलिमा रानी राय ने कहा कि कुल 72 लोगो का जाँच किया गया. जिसमें 41 लोग ब्लड प्रेशर के थे और 33 लोग सुगर के शिकार थे. वही सभी लोगो का हीमोग्लोबिन सही मिला. जांच के दौरान स्वास्थ कर्मी अश्वनी कुमार और सहायिका वीणा देवी का सहयोग रहा.