Saharsa : बिहार के सहरसा जिले में एक युवक ने स्कूल के हेडमास्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. युवक ने हेडमास्टर पर चाकू से हमला किया. यह मामला बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनछोहा का है. घटना शानिवार की सुबह करिब 9 बजे की है. हेडमास्टर का नाम राजाराम मंडल बताया गया है.
सहायक शिक्षक भी जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल खुलने के बाद सभी कमरे की साफ सफाई और प्रार्थना सभा की तैयारी की तयारी चल रही थी, कि तभी एक युवक स्कूल परिसर में घुसकर हेडमास्टर राजाराम मंडल पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए सहायक शिक्षक अजीत कुमार को भी जख्मी कर दिया. दोनों का इलाज स्थानीय लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. चाकू मारकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने पकड़ कर स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची बैजनाथपुर थाना पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
11 सौ छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं
बता दें कि इस स्कूल में एक से लेकर बारहवीं तक की कक्षा में लगभग 11 सौ छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और 21 शिक्षक हैं. घटना के बाद कुछ देर तक स्कूल में अफरातफरी मचा रहा. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया जा सका.
Also Read : बिहार के 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों को कल मिलेगा नियुक्ति पत्र
Also Read : महिला दिवस पर देश की इन दिग्गज महिला अचीवर्स ने संभाला PM मोदी का X अकाउंट
Also Read : IND vs NZ का फाइनल मुकाबला कल, जानें बारिश और पिच रिपोर्ट से जुड़े अहम UPDATE
Also Read : ट्रेन में सुरक्षाकर्मी से लेकर लोको पायलट तक महिलाएं ही महिलाएं
Also Read : 70वीं BPSC मेंस परीक्षा पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने किया इनकार