Khunti : खूंटी जिले के मारंगहादा पुलिस थाना क्षेत्र के कुजारम से चुकरू जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात युवक का सिर कटा हुआ बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं. डेड बॉडी की पहचान को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हुलिया :
- रंग : गौरा (गहरे रंग का)
- पहनावा : सफेद बनियान, काले रंग की ट्राउज़र और दाहिने हाथ में मोली धागा
- आयु : करीब 30 वर्ष
मिली जानकारी के अनुसार बॉडी सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बॉडी के पास किसी प्रकार का पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला, जिससे मृतक की शिनाख्त में परेशानी हो रही है. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ तेज कर दी है और स्थानीय लोगों से भी किसी प्रकार की जानकारी देने की अपील की है.
Also Read : नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप, बिहार में भी महसूस हुए झटके
Also Read : LPG सिलेंडर के दाम में उतार-चढ़ाव, जानें आपके यहां कितनी है कीमत
Also Read : इस साल और 3 बार होगा भारत और पाक का मुकाबला, जानें कब…
Also Read : हमारी सरकार की यह शुरूआत है, विपक्ष को अभी बहुत फील्डिंग करनी होगी : CM
Also Read : कुख्यात राहुल सिंह के चार गुर्गे धराये, दोबारा करने आये थे ये कांड… जानें क्या
Also Read : आर्मी का फर्जी चीफ इंजीनियर बन बेचता था नौकरी, मास्टरमाइंड सहित चार अरेस्ट
Also Read : CM का विपक्ष पर निशाना, कहा-दबंगई नहीं चलेगी…सदन स्थगित