नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक स्कूल के प्रिंसिपल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक प्रिंसिपल की पहचान 50 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है, जो मोहल्ला ज्योतिनगर के निवासी थे और सुल्तानठेर स्थित एक संविलियन स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे. घटना मंगलवार सुबह की है जब संजीव कुमार स्कूल पहुंचे और अपने ऑफिस में छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार ने ऑफिस खोलने की कोशिश की, तो दरवाजा अंदर से बंद पाया. खिड़की से देखने पर संजीव कुमार का शव फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया. इसके बाद अन्य स्टाफ और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खिड़की काटकर ऑफिस में प्रवेश किया. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रिंसिपल का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें संजीव कुमार ने बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) और स्कूल के दो शिक्षकों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share.
Exit mobile version