अंबिकापुर: महगवां बाइपास रिंग रोड में एक प्रधान आरक्षक की पत्नी और उनकी 14 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी गई. घटना के समय प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर कोतवाली में ड्यूटी पर थे. जब उन्होंने देर रात एक बजे घर लौटने पर देखा कि बाहर का दरवाजा खुला था, तो उनके होश उड़ गए. दरवाजे पर खून के घसीटने के निशान देख उन्होंने तुरंत कोतवाली को सूचित किया.

धारदार हथियार से हत्या

सुबह करीब नौ बजे पुलिस ने तालिब की पत्नी मेहनाज (36) और बेटी आलिया (14) के शव को सड़क के किनारे स्थित गड्ढे से बरामद किया. दोनों की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में नागरिक कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए और नगर बंद का आह्वान किया. आईजी अंकित गर्ग, एसएसपी एमआर आहिरे और अन्य पुलिस अधिकारी धरना स्थल पर मौजूद रहे.
हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध एक पूर्व जिला बदर कबाड़ी माना जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. इस संदिग्ध का एक साथी पुलिसकर्मी से विवाद के दौरान गर्म तेल उड़ा देने का भी आरोप है, जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया है.

घटनास्थल से मिले सबूत

पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को भी जब्त किया है, जिसमें खून के धब्बे मिले हैं. इसके अलावा, पुलिस घटनास्थल से खून के निशान और एक चाकू बरामद कर चुकी है. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल की जांच की है.

नागरिकों का गुस्सा और तोड़फोड़

मुख्य संदिग्ध के घर में तोड़फोड़ की गई और वहां रखे कबाड़ में आग लगा दी गई. लोग आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस को नागरिकों के आक्रोश को संभालने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

Share.
Exit mobile version