Nalanda : बिहार में आज यानी सोमवार को पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. यह मामला नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव की है. आरोपी की पहचान विदेशी केवट के बेटा राज कुमार (22 वर्षीय) के रूप में हुई है. गिरफ्तारी की यह कार्रवाई उस वीडियो के आधार पर की गई, जो थाने के सरकारी नंबर पर प्राप्त हुआ था. वीडियो में आरोपी दो देसी कट्टों के साथ इंस्टाग्राम रील बनाता और एक गाने पर नाचता नजर आ रहा था. थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो की जांच के बाद युवक की पहचान कर उसके घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान वीडियो में दिखाए गए दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
पुलिस ने राज कुमार के खिलाफ अवैध हथियार रखने और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. थानाप्रभारी ने क्षेत्र के युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गैरकानूनी और खतरनाक गतिविधियां न केवल कानून अपराध हैं, बल्कि इससे युवाओं के भविष्य पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है. उन्होंने अपील की कि युवा सोशल मीडिया का उपयोग रचनात्मक और सकारात्मक कार्यों के लिए करें, न कि अपराधों की ओर बढ़ने के लिए.
Also Read : लोगों को ठग माल कमाने वाले दो गिरफ्तार, मनरेगा से जुड़े दस्तावेज बरामद
Also Read : मई तक तैयार होगा नया स्टेशन भवन, एजीएम ने किया निरीक्षण
Also Read : संविधान खत्म हुआ तो देश भी टूट जाएगा : तेजस्वी यादव
Also Read : जेपी सेतु पर दरार से हड़कंप, लोकार्पण के दो दिन बाद ही आई दरारें
Also Read : महागठबंधन के बड़े नेताओं का पटना में होगा जुटान, कब और क्यों… जानिये
Also Read : साइबर थाना के इंस्पेक्टर सस्पेंड
Also Read : लालू यादव की तबीयत को लेकर AIIMS के डॉक्टरों ने दी ताजा अपडेट