Arrah (Bihar) : पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार में होली के अवसर पर शराब तस्करी करने की साजिश की जा रही थी. पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया, जो पुलिस की वर्दी पहनकर शराब का कारोबार कर रहा था. यह कार्रवाई आरा उत्पाद थाने द्वारा की गई, जहां एक फर्जी दारोगा को विदेशी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया.
यूपी से पटना लाई जा रही थी शराब
सूचना मिलने के बाद आरा उत्पाद विभाग की टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर कायमनगर के पास वाहन जांच अभियान चलाया. यहां एक लग्जरी कार को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने से इनकार कर दिया और तेज रफ्तार से फरार हो गया. थोड़ी दूर जाकर उसकी कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
जांच के दौरान गाड़ी से पांच लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त की गई, जो यूपी के बलिया से पटना लाई जा रही थी. पुलिस ने फर्जी दारोगा की वर्दी में तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और उसके खिलाफ आरा उत्पाद थाने में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया.
छापेमारी अभियान का नेतृत्व
यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, और टीम की कड़ी मेहनत से शराब तस्करों में खलबली मच गई है. इसका नेतृत्व सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश ने किया. होली के मद्देनजर उत्पाद और मद्य निषेध विभाग द्वारा जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कई बड़ी तस्करी की घटनाओं का खुलासा हुआ है.
Also Read : झारखंड में मौसम का यू-टर्न, बढ़ेगा तापमान, जानें आज का वेदर अपडेट