Uttar Pradesh : जनपद के कतरनिया वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में आजकल तेंदूए की हलचल कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. इसके साथ ही तेंदुओं के हमलों में भी बढ़ौतरी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम तमोली पुरवा में एक 8 साल की मासूम बालिका शालिनी को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
यह मामला कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के ग्राम पंचायत उर्रा के तमोलिन पुरवा गांव का है. जहां के रहने वाले बैजनाथ अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खेत पर काम करने गए थे. सभी लोग खेत में काम करने में लगे हुए थे. तभी दूसरे खेत में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने बैजनाथ की 8 वर्षीय पुत्री शालिनी पर हमला कर दिया. इसके बाद उसे अपने जबड़े में दबाकर गन्ने के खेत में खींच ले गया. बैजनाथ और उनकी पत्नी सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा हांका लगाया गया जिससे डर कर तेंदुआ बच्ची शालिनी को वहीं छोड़ जंगल की ओर भाग गया. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी बालिका की जान जा चुकी थी.
बालिका के मरने की खबर सुनकर परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे. जिनकी आवाज सुनकर सैकड़ो गांव के लोग इकठ्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलने पर संबंधित वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी डीएफओ को दी गई. बता दें कि मृतक बच्ची शालिनी 8 वर्ष कक्षा 2 की छात्रा थी. वनकर्मियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कतरनिया वन्य जीव विभाग के डीएफओ बी शिव शंकर ने तेंदुए के हमले में बालिका की मौत होने की बात कही है.
Also Read: ग्रीन जोन में शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Also Read: Hindenburg Research हो रही बंद, नेट एंडरसन ने किया बड़ा ऐलान
Also Read: Corona और HMPV के बाद अब लोगों को डरा रहा “मारबर्ग”
Also Read:हमारा क्षेत्र आपसी प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक : मंत्री इरफान अंसारी