Jamshedpur news: जमशेदपुर में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक नकली नोटों का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहा था। आरोपी फैज मोहम्मद ने लोगों को आकर्षक ब्याज के नाम पर पैसे देने का वादा किया और फिर नकली नोट थमा दिए।
पुलिस ने फैज को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से सैकड़ों नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नकली नोट रांची से लेकर आया था और लोगों को ठगने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहा था।
इस मामले में एक युवक अमित चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमित ने फैज को दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। अमित ने बताया कि फैज ने उसे दो लाख रुपये के बदले 10 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन जब उसने नकली नोट देखे तो उसने फैज को दबोच लिया।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और नकली नोटों के इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
Also read:रामनवमी को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर, हजारीबाग-गिरिडीह में 25 Dy. SP तैनात
Also read:झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए आने वाले 25 वर्ष को ध्यान में रखकर हमें आगे बढ़ना है : CM
Also read: झारखंड में एक बार फिर करवट लेगा मौसम, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश