Rohtas : बिहार के रोहतास जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह मामला पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने अपने ही छोटे भाई को चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना बघैला थाना क्षेत्र की है. इस वारदात के बाद आरोपी भाई मौके से फरार है. मृतक की शिनाख्त बलिस्टर पासवान के रूप में हुई है. तो वहीं बड़े भाई का नाम शैलष कुमार है.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात दोनों सगे भाइयों में बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान बड़े भाई शैलष ने अपने छोटे भाई बलिस्टर पासवान पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. झगड़े की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हुए तो उन्होंने जख्मी बलिस्टर पासवान को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
SHO अंकुश मंडल ने कहा कि…
बघैला थाना के SHO अंकुश मंडल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि बघैला गांव में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति द्वारा अपने छोटे भाई की हत्या कर दी गई, जिसे लेकर पुलिस आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
Also Read : बंगाल की जेल में कैद प्रिंस के हुक्म पर तनिष्क शोरूम में हुई थी लूट