Muzaffarpur : बिहार से रोंगटे खड़ी करने वाली एक खबर है, जहां दादा के गुस्सैल स्वभाव से नाराज पोती ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 68 वर्षीय दादा को बेहद निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया. 16 वर्षीय नाबालिग पोती ने दादा के सीने पर बैठकर 38 बार छुरा मारा और उन्हें मौत की नींद सुला दी. मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड स्थित पानदेव राम गली में हुई इस हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है.
ऐसे उतारा मौत के घाट
पुलिस की पूछताछ में पोती ने स्वीकार किया है कि वह अपने प्रेमी के साथ जैसे ही दादा के कमरे में आयी तो उनकी नींद खुल गयी. फिर, उसके प्रेमी ने रिंच से उसके दादा के सिर पर मार दिया. जब वह चिल्लाने लगे तो बेडशीट से उनका मुंह बांध दिया. उसके प्रेमी ने चौकी के नीचे से ईंट निकाल कर सिर पर वार किया. फिर, वह अपने दादा के सीने से लेकर पेट तक 38 बार चाकू मारी और हाथ का नस भी काट दिया.
यूट्यूब पर सीखा हत्या का तरीका
मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सीडीआर के आधार पर हत्याकांड की मास्टरमाइंड पोती समेत उसके 17 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूछताछ में आरोपित पोती ने बताया कि दादा के गुस्सैल प्रवृत्ति से नाराज होकर उसने मर्डर कर दिया. यूट्यूब देखकर उसने हत्या करने का तरीका सीखा, ताकि फिंगरप्रिंट नहीं आ सके. पुलिस को टेक्निकल साक्ष्य न मिले.
बोली-बैड टच करते थे दादा
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में मृतक की पोती ने बताया कि उसके दादा गुस्सैल प्रवृत्ति के थे. हमेशा उसके साथ गाली-गलौज करते थे. बात- बात पर उस पर चिल्लाते रहते थे. कभी-कभी उसको बैड टच भी करते थे. इसी बात से आवेश में आकर उसने अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उनकी हत्या की प्लानिंग कर दी.
सीसीटीवी में कैद हुई पोती की साजिश
हत्याकांड का खुलासा करते हुए सिटी डीएसपी-1 सीमा देवी ने बताया कि मृतक के घर के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी तो इसमें हत्या की रात मृतक की पोती बार- बार अपने घर का मेन गेट खोलती हुई दिख रही है. फिर, रात्रि 10: 45 में एक लड़का घर के अंदर घुसा और 11:45 में बाहर निकलता दिखाई दिया. फिर, सर्विलांस टीम के मदद से तीनों मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला गया. इसमें लड़की ने अंतिम बार जिस मोबाइल नंबर पर बात की थी.
सीसीटीवी में दिखा प्रेमी
सीडीआर निकाला तो उस मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप डीपी में जो लड़का जैकेट पहने हुआ था वही जैकेट सीसीटीवी में भी दिखा. फिर, उसके मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस किया गया तो वह कुढ़नी के चंद्रहट्टी में मिला. इसके आधार पर पुलिस टीम पहले प्रेमी के घर पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. फिर, पुलिस आरोपी प्रेमी को लेकर मृतक के घर पर पहुंची, जहां देर रात करीब तीन बजे मास्टरमाइंड पोती को गिरफ्तार किया गया.
कोचिंग का प्यार
दोनों नाबालिग 11 वीं क्लास में मिठनपुरा के एक कोचिंग में पढ़ाई करते हैं. प्रेमी मदनानी गली में ही किराये पर कमरा लेकर रहता था. कोचिंग आने- जाने के समय छह माह पहले दोनों को प्यार हो गया. फिर, लड़की ने अपने दादा के द्वारा परेशान व गाली- गलौज करने की बात अपने प्रेमी को बताया. पहले प्रेमी ने इनकार किया. लेकिन, प्रेमिका की जिद पर वह हत्या करने के लिए तैयार हो गया. वारदात की रात पैदल ही वह हत्या करने के लिए चाकू लेकर प्रेमिका की घर पहुंचा था.
Also Read: ISRO के SpaDeX ने पूरा किया डॉकिंग प्रॉसेस, चौथा देश बना भारत
Also Read: एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती