Patna : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने सेंधमारी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यह वाक्य अगमकुआं थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलोनी से सामने आई है. कॉलोनी में रहने वाले मोटर पार्ट्स व्यवसायी संतोष प्रकाश के घर में हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर करीब सवा करोड़ रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और लुटेरों के बारे में सुराग जुटाने के लिए आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
घटना का विवरण
बिजनेस मैन संतोष प्रकाश के घर में सोमवार दोपहर के समय पांच से छह बदमाश घुसे थे. कुमारी ज्योति, जो संतोष की पत्नी हैं, ने बताया कि डकैत दोपहर में “प्रणाम चाचा” बोलकर घर में घुसे थे. बदमाश घर के अंदर घुसकर अन्य सदस्यों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने घर के सभी कमरों की तलाशी ली और अलमारी से करीब एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये की सोने-चांदी की ज्वैलरी और एक लाख पच्चीस हजार रुपये नकद लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.
लुटेरों की पहचान और शक
लुटेरों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. इनमें से एक ने चेहरे पर मास्क पहना था, जबकि बाकी के चेहरे खुले हुए थे. पुलिस का मानना है कि लुटेरों को इस घर की जानकारी पहले से थी. खासकर जिस कमरे में सारे गहने और नकदी रखी हुई थी, उसकी जानकारी केवल परिवार के करीबी सदस्य और नजदीकी लोगों को ही थी. पुलिस को शक है कि वारदात के पीछे किसी जान-पहचान वाले का हाथ हो सकता है.
पुलिस की कार्रवाई
वारदात के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पटना के सिटी SP पूर्वी, डॉ. के रामदास ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. FSL टीम भी घटनास्थल से सबूत जुटा रही है. पुलिस की टीम ने CCTV कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि लुटेरों का सुराग मिल सके. इसके अलावा, पुलिस को इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों से भी जानकारी मिल रही है.
Also Read : वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति से मिली मंजूरी, कानून का नाम भी बदला