रांची : स्कूली छात्राओं से छेड़खानी के आरोपी फिरोज अली के बाद पुलिस अब उसे पनाह देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत कोतवाली थाना पुलिस ने मनचले फिरोज अली को पनाह देने वाले मो जसीम को गिरफ्तार कर लिया है, जो हिन्दपीढ़ी का निवासी और प्रिंटिंग प्रेस का संचालक है. पूछताछ के बाद उसे होटवार जेल भेज दिया गया है. वहीं, मामले में पुलिस को अन्य छह आरोपियों की भी तलाश है.
क्या है आरोप
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि मो जसीम ने उस समय फिरोज अली को शरण दी जब एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फिरोज को कन्या पाठशाला की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया था. इसके बाद पुलिस ने फिरोज अली की तलाश शुरू की थी, इस दौरान मो जसीम ने उसे छिपाने और पुलिस से बचाने के लिए कई सलाहें दी.
जांच में कई अन्य लोगों के भी नाम सामने आए
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि जब पुलिस की दबिश बढ़ी तो मो जसीम ने फिरोज को लोअर बाजार क्षेत्र में पहुंचाने में मदद की. जांच में यह भी पता चला है कि फिरोज को छिपाने में मो जसीम के अलावा लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एक पूर्व वार्ड पार्षद समेत छह से अधिक अन्य लोग भी शामिल थे. पुलिस ने इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी है.
Also Read: दुस्साहस! स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा की सिन्दूर से भरी मांग…