Lohardaga : दिलीप कुमार नाम के एक शख्स को ACB की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वह पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ गया। दिलीप कुमार लोहरदगा के रजिस्ट्री ऑफिस में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम करता है। उसके धराते ही समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया। रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी भी मौका देखकर इधर-उधर छिटक गए। इल्जाम है कि एक जमीन का पट्टा निकालने के एवज में उसने पैसों की डिमांड की थी। दिलीप कुमार के खिलाफ मोहम्मद आलीमुद्दीन नाम के एक शख्स ने ACB से शिकायत की थी। मोहम्मद आलीमुद्दीन लोहरदगा के बगरू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव का रहने वाला है। ACB को उसने बताया था कि उसकी एक निजी जमीन हिसरी गांव में ही है। जमीन का खाता संख्या 366 प्लॉट नंबर 2850 रकबा 5 डिसिमल है। इसका पट्टा निकालने के लिए वह लोहरदगा के निबंधन कार्यालय गया था। वहां, कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार ने पट्टा निकालने के एवज में पांच हजार रुपये बतौर घूस मांगे। मोहम्मद आलीमुद्दीन पैसे नहीं देना चाहता था, सो ACB में जाकर शिकायत कर दी। ACB ने जांच की मामला सही पाया। इसके बाद तय रकम मोहम्मद आलीमुद्दीन को देकर दिलीप कुमार के पास भेज दिया। कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार ने जैसे ही घूस के पैसों को अपने हाथों में लिया, वहां मौजूद ACB की टीम में उसे धर दबोचा और आगे की कार्रवाई के लिए रांची ले गयी।
Also Read : प्रमोशन के दौरान धमकियों पर आया सलमान का जवाब, कहा: ‘जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है’…
Also Read : CM हेमंत सोरेन का प्रयास ला रहा रंग, मानव तस्करी की शिकार 25 नाबालिग लौटी झारखंड
Also Read : अनिल टाइगर को दी गई अंतिम विदाई, रघुवर-सुदेश सहित कई नेता, मंत्री और कार्यकर्ता हुए शामिल
Also Read : Ola-Uber के छूटेंगे पसीने, भारत सरकार करने जा रही यह काम
Also Read : विपक्ष का सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन, कार्यवाही इतने समय के लिए स्थगित