Joharlive Team
सूचना भवन जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, दिये गये कई निदेश।
हजारीबाग: शुक्रवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन में संपन्न हुईं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने खनन पदाधिकारी से जिले में चल रहे अवैध क्रशरों की सूची की मांग की तथा वन विभाग के द्वारा निर्धारित इको सेंसिटिव जोन में संचालित सभी क्रशरों और कारखानों को बंद करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि पर्यावरण और वन्य जीवों पर कारखानों से निकलने वाले हानिकारक गैसों से उनके अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न होता है। इसको लेकर हजारीबाग अवस्थित वन्य जीव अभ्यारण के मद्देनजर इचाक और पदमा को इको सेंसेटिव जोन के अंदर रखा गया है. उन्होंने कहा कि जिले में बिना लाइसेंस के चलने वाले सभी कल कारखानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाय तथा इन क्षेत्रों में पड़ने वाले किसी प्रकार के क्रेशर या कारखानों के लाइसेंस का आवेदन नहीं स्वीकार करने का निर्देश दिया. उन्होंने उपस्थित खनन पदाधिकारी तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारी से विगत 3 महीनों में कितने प्रतिष्ठानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है इसकी सूची मांगी। मौके पर उपायुक्त ने सभी अवैध कारखानों पर एफआईआर कर उनके द्वारा संचालित प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही इन सब की सूची उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर खनन पदाधिकारी ने बताया कि सीसीएल में भी अवैध कोयला उत्खनन होता है साथ सीसीएल द्वारा उत्खनित कोयले को ऊर्जा के लिए आवंटित होने के बावजूद इन कोयले को गैर ऊर्जा क्षेत्रों में अवैध तरीके से बेचा जाता है। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों से भी ऐसे मामलों की जांच कर उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे कल-कारखानों से निकलने वाले धुवो की चिमनी के ऊपर फिल्टर नहीं लगे होने से वन एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. ऐसे मामलों पर सख्ती से नजर रखनी चाहिए। अवैध कोयले धुलाई को रोकने के लिए उपायुक्त ने हर प्रखंड के अंचलाधिकारीयों एवं थाना प्रभारी को आपसी समन्यवय में बिठाते हुए पचास-पचास अवैध कोयले वाहन को जब्त करने का लक्ष्य तय किया है कि ऐसे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके। मौके पर पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, एसडीओ मेघा भारद्वाज, अपर समाहर्ता, डीएफओ वन्य-जीव दिलीप कुमार यादव, खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता डीएसपी व सभी जिला पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.