Joharlive Team

हजारीबाग : विभिन्न धर्मावलंबियों ने मिलजुलकर माता कुष्मांडा की आराधना कर सांप्रदायिक सौहार्द्र को मजबूत किया। सागर भक्ति संगम के सदस्यों ने सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। समाजसेवी सुमेर सेठी एवं अरुण जैन ने दीप प्रज्वलित कर पूजारंभ किया । के .सी. मेहरोत्रा एवं गणेश निराला ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया।
संगम के संयोजक विजय केसरी ने कहा कि माता कुष्मांडा की आराधना से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, और आयु यश बल की भी वृद्धि होती है । इनकी उपासना से मनुष्य मन सत्य की ओर प्रवृत्त होता है और विनम्रता के भाव जागृत होते हैं ।
आयोजित अनुष्ठान में राजेश गुप्ता, गोपीकृष्ण सहाय ,उषा सहायक, प्रोफेसर सुरेंद्र सिन्हा, किरण यादव, शंभू शरण सिंह, लाला नंद किशोर, सुरेश मिस्त्री, बटेश्वर मेहता, सुरेश ठाकुर, संजय खत्री, महेंद्र राम, पप्पू तृप्ता गुप्ता, योगेंद्र गुप्ता, प्रदीप स्नेही, सरदार रंजीत सिंह , सरदार कुलवंत सिंह ,डॉक्टर सर्जन मुखर्जी, तनुश्री, मोहम्मद सलीम, असलम खान, विश्वरी बर्मा, परमानंद सिन्हा , मेहंदी देवी, चंद्रकांता देवी, बिंदु देवी सहित काफी संख्या में दुर्गा भक्तगण सम्मिलित हुए।

Share.
Exit mobile version