Joharlive Team
हजारीबाग। देर रात एक बार फिर उग्रवादियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। हजारनीबाग जिले के कटकमसांडी रेलवे क्रॉसिंग के पास उग्रवादियों ने एक साथ 7 वाहन फूंक दिए। यहां तीन हाइवा व चार लोडर में आग लगा दी गई है। आगजनी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटनास्थल से तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का पर्चा बरामद किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। उग्रवादियों के धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
बताया जाता है घटना टीएसपीसी नामक उग्रवादी संगठन के द्वारा अंजाम दिया गया है। पुलिस आगजनी में शामिल उग्रवादी संगठन की पहचान करने और उग्रवादियों की पुष्टि में जुटी है। आगजनी की इस घटना को रेलवे क्रॉसिंग के समीप ग्रामीण कमलेश के घर के सामने अंजाम दिया गया है। सूचना के बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं। सभी वाहन कटकमसांडी स्टेशन के पास बने कोल डंप से कोयला ढोने के काम में लगे थे। घटनास्थल पर पर्चा देकर टीएसपीसी नामक उग्रवादी संगठन ने घटना की जिम्मेवारी ली है।