हजारीबाग। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीएसपीसी के तीन उग्रवादी को केरेडारी थाना क्षेत्र के डमारु जंगल से गिरफ्तार किया है। इन उग्रवादी बहादुर गंझू उर्फ नरेश भोक्ता, मुकेश तुरी और दिनेश लोहरा नामक तीन उग्रवादी का नाम शामिल है। पुलिस बहादूर गंझू के पास से एक 9MM का लोडेड देशी पिस्टल उसके निशानदेही पर एक देशी भराठी बंदुक, मुकेश तुरी के पास से एक देशी PG कार्बाईन, 5 गोली एवं एक अपाची मोटरसाईकिल (JH01CZ–7032) दिनेश लोहरा के पास से एक देशी PG कार्बाईन 5 गोली बरामद किया गया है।
एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना स्थित डमारु के जंगल में टीएसपीसी के एरिया कमाण्डर पहाड़ी जी उर्फ रामेश्वर महतो उर्फ रमेश महतो, दिवाकर गंझू उर्फ प्रतापजी, राजेश गंझू, झूमनोज मुण्डा एवं संगठन के अन्य सक्रिय सदस्यों के द्वारा एकत्रित होकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इन उग्रवादियों द्वारा केरेडारी, बड़कागांव, बुढमु, उरीमारी, खलारी आदि क्षेत्र में घटना को अंजाम देने की योजना थी. सूचना पर हजारीबाग पुलिस एवं सीआरपीएफ- 22 बटालियन की डी कम्पनी के साथ एक संयुक्त टीम गुरुवार अहले सुबह केरेडारी थाना क्षेत्र के उमारु जंगल में छापामारी अभियान चलाया।
छापामारी के क्रम में उमारु जंगल में इकट्ठा उग्रवादी पुलिस बल को देखकर जंगल में भागने लगे छापेमारी अभियान में शामिल सुरक्षाबल तीन उग्रवादी को खदेड़कर पकड़ा। इन उग्रवादियों के पास से दो पीजी कारबाईन, पिस्टल, देशी बंदूक, 14 गोली सहित अऩ्य समान बरामद किया गया। मामले को लेकर करेडारी थाना (110/23) प्राथमिकी दर्ज की गई है।