JoharLive Team

हजारीबाग । टाटीझरिया थानांतर्गत एनएच100 पर सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि दो तीन लोग घायल हैं।

बताया जाता है कि रविवार देररात 12:30 बजे सरिया(बगोदर) से हजारीबाग ऑल्टो कार (जेएच 02 जेड 3361) पर ट्रक जा गिरी। इससे ऑल्टो में सवार सभी पांच लोग दब गए। ट्रक चालक भी अंदर दब गया। सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कार में फंस लोगों को बाहर निकाला।

ट्रक (जेएच 02 ए एक्स 7509) हज़ारीबाग ओर से आ रहा था जो बगोदर की ओर जा रही ऑल्टो पर जा गिरा। ऑल्टो पर कोयला लदे ट्रक के पलटने पर आग लग गई जिसमें तीन व्यक्ति उसमें बुरी तरह जल गए। ऑल्टो सवार मल्लिका (28), अशरफ(35) तथा ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल व्यक्ति मो. जमालुद्दीन(38), मो. तौफीक (25), सन्ना प्रवीण (18) हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के कुछ देर बाद ट्रक का उप चालक मौके से फरार हो गया।

ट्रक चालक की पहचान बोकारो, बेरमो निवासी रूपेश कुमार पासवान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ऑल्टो पर सवार लोग गिरिडीह के सरिया से हजारीबाग सदर अस्पताल आ रहे थे। वे लोग बीमार मल्लिका को इलाज के लिए निकले थे।

Share.
Exit mobile version