JoharLive Team
हजारीबाग : बरही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब साढे नो किलो अफीम के साथ खूंटी जिले के तीन युवकों को बरही चौक पर बस चेकिग के दौरान रंगे हाथ धर दबोचा। कार्रवाई बरही डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में की गई। डीएसपी मनीष कुमार व पुलिस निरीक्षक ललित कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे वरीय पदाधिकारी से सूचना मिली कि एक बस में खूंटी जिला का रहने वाले सिरका मुंडा अपने सहयोगी के साथ अफीम लेकर कोडरमा की ओर बस से जा रहा है। सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी द्वारा गठित टीम के साथ छापामारी कर करीब साढ़े नौ किलोग्राम अफीम के साथ तीन युवकों को धर दबोचा गया। पुलिस के गिरफ्त में आए खूंटी सदर थाना अंतर्गत कुरकुटा ग्राम निवासी सिरका मुंडा पिता सुंदर मुंडा, खूंटी के छोटा सरले ग्राम निवासी करम सिंह पिता इंदर मुंडाल एवं खूंटी कुरकुटा ग्राम निवासी फौदा मुंडा पिता करमा मुंडा को पुलिस ने बुधवार को हजारीबाग केंद्रीय कारा भेज दिया। डीएसपी ने बताया कि करीब साढे नौ किलो अफीम के अलावे गिरफ्त में आए तस्करों के पास से चार मोबाइल, तीन पिट्ठू बैग एवं 1500 नकद रुपया भी बरामद किया गया। पुलिस ने उक्त युवकों के खिलाफ बरही थाना कांड संख्या 395/19 दिनांक 23. 10.19 धारा -18 (बी)/ 22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।