JoahrLive Team
हजारीबाग: उपायुक्त डाॅ. भुवनेश प्रताप सिंह के निदेश पर ग्रामीणों के समस्याओं के निराकरण करने एवं सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विष्णुगढ़ प्रखण्ड के मड़मों में पंचायत स्तरीय जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोनगाड़ी द्वारा किया गया। उन्होंनंे मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों की समस्याओं का यथा संभव निष्पादन करने का निदेश दिया। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 10 लाभार्थियों को पेंशन की स्वीकृति मौके पर ही प्रदान की गई तथा 150 लोगों के द्वारा पेंशन हेतु आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं मातृत्व वंदना योजना के 7 आवेदन, आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु 06 आवेदन, चिकित्सा अनुदान हेतु 02 आवेदन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई के निदेश दिये गये।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगे मेडिकल कैम्प के माध्यम से इस अवसर पर आये 190 लोगों की स्वास्थ्य जाचं की गई जिनमें 26 व्यक्तियों के बीच आवश्यकतानुसार दवा का वितरण किया गया गया। वहीं पशुपालन विभाग के द्वारा 63 पशुपालकों के बीच पशुओं में विभिन्न रोगों की रोकथाम के लिए दवा का वितरण किया गया। साथ ही मनरेगा अन्तर्गत जाॅबकार्ड के 18 आवेदन, 9 आवेदन जाॅबकार्ड के नवीकरण के प्राप्त कर मौके पर इसका निस्तारण किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाभूकों के द्वारा आवास हेतु आवेदन समर्पित किया गया, जिसके निष्पादन त्वरित निदेश दिये गये।
जनता दरबार में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव आनन्द, नाजीर विजय कुमार, समन्वय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन समेहत अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।