Joharlive Team
- विधानसभा निर्वाचन-2019 की तैयारी को लेकर सूचना भवन में बैठक आयोजित।
- असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें: एसपी
हजारीबाग: आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन ने शनिवार को सूचना भवन सभागार में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान पूर्व सभी तरह की तैयारियों की समीक्षा कर लें। सभी सेक्टरों व कलस्टरों का भौतिक निरीक्षण का निदेश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण कर लें तथा आवश्यक सुविधाएं बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठायें। उन्होंने बीडीओ/सीओ को कहा कि अपने अपने क्षेत्र में ग्राम सभा कराकर जिन लोगों को पास एण्ड्रायड मोबाईल हैं उन्हें सुविधा एप्प तथा सी-विजिल एप्प डाउनलोड करा लें। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से कहा कि अपने क्षेत्र के चुनाव संबंधी कार्यो का निष्पादन थाना प्रभारियों के समन्वय बनाकर समय रहते कर लें, ताकि चुनाव में के दौरान कोई परेशानी न हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये सारी प्रक्रिया को भलीभांति दुहराव करना होगा। इसलिए सभी पुलिस पदाधिकारी संबंधित बीडीओ/सीओ के साथ समन्वय स्थापित कर कलस्टर, सेक्टर व मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर इस संबंध के सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने डीएसपी, थाना प्रभारी को निदेशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों का चिन्हितीकरण करते हुए आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कर इसकी सूचना मुख्यालय को दें।
बैठक में संवेदनशील मतदान केन्द्र, कम्यूनिकेशन प्लान, सुविधा एप्प और सी-विजिल एप्प, पीडब्ल्यूडी वोटर्स का चिन्हितीकरण, मतदान केन्द्रों की भौतिक स्थिति, सभी कलस्टरों में मोबाईल चार्जिंग प्वाईंट, डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन, ईआरओ नेट पर डाटा इंट्री आदि विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मेघा भारद्वाज, उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ दारू समीरा एस., अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, डीएसपी मुख्यालय विवेकानंद ठाकुर, डीएसपी-1 कमल किशोर, विष्णुगढ़ एसडीपीओ सहदेव साव, बड़कागांव एसडीपीओ सहित सभी थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ सहित अन्य मौजूद थे।