हजारीबाग: झोला छाप डाॅक्टरों व अवैध अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर सख्त कार्रवाई हो: उपायुक्त

Joharlive Team

  • जिला स्वास्थ्य समिति, की बैठक स्वास्थ्य उपकेन्द्र जरगा, ईचाक में संपन्न

हजारीबाग: ईचाक प्रखण्ड अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र जरगा में जिला स्वास्थय समिति की बैठक उपायुक्त डाॅ. भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने स्वास्थ्य से संबंधित मामलों पर गहण समीक्षा करते हुए चिकित्सकों, कर्मियों को संवेदनशील रहकर स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों के लिए सुलभ कराने का निर्देश दिया। उन्होेंने कहा कि स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में एएनएम अनिवार्य रूप से रहें साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा एवं चिकित्सीय सुविधाओं को उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। वहीं प्रसवपूर्व निर्धारित टीकों सहित संस्थागत प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं का निबंधन एवं ट्रैकिंग करने का निर्देश दिया। जरगा स्वास्थ्य उपकेन्द्र क्षेत्र में घटते लिंगानुपात पर चिंता जताते हुए उपायुक्त ने संबंधित क्षेत्र सहित जिला में अवैध तरिकों से भ्रूण परीक्षण, भ्रूण हत्या की अशंका जताते हुए इसपर कड़ी कार्रवाई करने एवं झोला छाप डाॅक्टरों एवं अवैध अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने इन गतिविधियों में संलिप्त चिकित्सकों पर भी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर एएनएम के आवासन नहीं किये जाने की ग्रामीणों के शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने खराब प्रदर्शन करने वाले एएनएम पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपायुक्त ने 19-21 जनवरी, 2020 तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पालियो अभियान को सफल बनाने हेतु शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाकर शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए निर्धारित कार्ययोजना के आधार पर कार्य करने, लोगों में जनजागरूकता लाने का निर्देश दिया। वहीं कुपोषण के शिकार बच्चों को पोषक आहार, चिकित्सा, गर्भवती महिलाआंे के टीकाकरण आदि के लिए सहायिका, सेविकाओं को घर-घर भ्रमण करने का निर्देश दिया।

इसके अलावे जिले में चल रहे स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत संपूर्ण टीकाकरण अभियान में कई क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्य से कम टीकाकरण में सुधार हेतु दुर्गम क्षेत्रों मंे मोटरसाईकिल से टीका पहुंचाने, लोगांे में टीकाकरण के प्रति स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए जागरूक करने सहित प्रखण्ड प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी। वहीं परिवार नियोजन हेतु स्वास्थ्य केन्द्रोें, उपकेन्द्रों में कैम्प लगाने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने प्रसव पूर्व निबंधन एवं संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित करने के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्रोे, उपकेन्द्रांे में ओपीडी सेवा देने का भी निर्देश दिया।

मौके पर सिविल सर्जन डाॅ. कृष्णकुमार, सहायका समाहर्ता समीरा एस., जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी, बीडीओ रामरतन कुमार वर्णवाल सहित, चिकित्सक, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, एएनएम, सहिया, सेविका, महिला पर्यवेक्षक एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Recent Posts

  • राजनीति

संविधान दिवस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने उठाई आवाज़, कहा- “दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग की आवाज़ें दबाई जाती हैं”

नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…

1 minute ago
  • झारखंड

दिल्ली के इस फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे बड़े वाहन, कोर्ट के रुख से जगी उम्मीद, स्कूल के बच्चों को मिलेगा फायदा

दिल्ली: के इस फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे बड़े वाहन, कोर्ट के रुख से जगी उम्मीद, स्कूल…

13 minutes ago
  • बिहार

रैली रोकने गई पुलिस टीम पर पैक्स प्रत्याशी के समर्थकों ने की पत्थरबाजी

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…

17 minutes ago
  • झारखंड

उपायुक्त रांची की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…

45 minutes ago
  • देश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान दिवस पर संसद सत्र को संबोधित किया, विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी

नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…

59 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री ने धरती आबा के वंशज के बेहतर इलाज का दिया निर्देश, बोले-कोई कमी ना हो

रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…

1 hour ago

This website uses cookies.